Thursday, February 21, 2008

करियर में पहली बार ‘हिट विकेट’ हुए सचिन

करियर में पहली बार ‘हिट विकेट’ हुए सचिन
04 फरवरी 2008

ब्रिस्बेन।
किसी भी खिलाड़ी के करियर में पहली बार कुछ न कुछ जरूर होता है और कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के करियर में भी पहली बार कल ऐसा कुछ हो गया, जो पहले कभी नहीं हुआ था।

सचिन अपने वनडे करियर में कल पहली बार ‘हिट विकेट’ आउट हो गए।

सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीबी वनडे त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में कल यहां ब्रेट ली की गेंद पर हिट विकेट हो गए।

कंगारूओं से जंग

उनके 19 साल तथा 408 वनडे मैचों के करियर में यह पहला मौका है जब वे हिट विकेट हुए हैं। उन्हें इस तरह आउट करने का श्रेय भी उनके प्रबल प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को गया।

वनडे में हिट विकेट आउट होने वाले सचिन तीसरे भारतीय हैं।

उनसे पहले विकेटकीपर नयन मोंगिया और लेग स्पिनर अनिल कुम्बले हिट विकेट आउट हो चुके हैं।

अपने 408वें मैच में सचिन ने ब्रेट ली की कमर से ऊपर आती हुई एक गेंद को ऑन साइड में खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन उसी समय उनकी दाईं एड़ी स्टंप्स के निचले हिस्से से टकरा गई और बेल्स गिर पड़ीं।

सपना सच होने जैसा है पद्म विभूषण: सचिन

सचिन को यह पता नहीं चल पाया और वे रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और स्लिप में खड़े अन्य खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े क्योंकि मास्टर-ब्लास्टर हिट विकेट हो चुके थे।

सचिन ने इस पारी में केवल दस रन बनाए और वे वनडे मैचों में 16 हजार रन का आंकड़ा छूने से अब सिर्फ 28 रन दूर रह गए हैं और संभवतः वे अगले मैच में इस आंकड़े को छू लेंगे।

क्या जन्मदिन से पूर्व सचिन होंगे ‘सर सचिन?’

मोंगिया अप्रैल 1995 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वसीम अकरम की गेंद पर हिट विकेट हुए थे। जबकि कुम्बले जनवरी 2003 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एंड्रयू एडम्स की गेंद पर इसी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे।

अपने 408 वनडे मैचों की 398 पारियों में सचिन सर्वाधिक 152 बार क्षेत्ररक्षकों के हाथों कैच आउट आउट हुए हैं। दूसरे नम्बर पर विकेट कीपर हैं, जिनके हाथों वे 65 बार लपके गए हैं। सचिन को गेंदबाजों ने 60 बार बोल्ड किया है।

मास्टर-ब्लास्टर 30 बार रन आउट हुए हैं जबकि 29 बार वे पगबाधा हुए हैं। गेंदबाजों ने 14 बार उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका है और अब वे पहली बार हिट विकेट भी हो चुके हैं।

सचिन के वनडे में 16 हजार रन पूरे हुए

सचिन के वनडे में 16 हजार रन पूरे हुए
05 फरवरी 2008

नई दिल्ली।
‘रिकॉर्ड शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर अब 16 हजारी बन गए हैं।

सचिन ने यहां सीबी त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 35 रनों की पारी के दौरान यह गौरव हासिल कर लिया है और वनडे मैचों में 16 हजार रन बनाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सचिन के अब 409 वनडे मैचों में 44.21 के औसत से 16007 रन हो गए हैं।

कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन इस समय वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच (409) खेलने, सर्वाधिक रन (16007) बनाने, सर्वाधिक शतक (41) बनाने और सर्वाधिक अर्द्धशतक (87) बनाने के रिकॉर्ड एक साथ अपने नाम रखते हैं।

मास्टर-ब्लास्टर के नजदीकी प्रतिद्वंदी श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या हैं। जिनके इस मैच से पहले तक 403 मैचों में 32.63 के औसत से 12207 रन थे।

सचिन और जयसूर्या के बीच 3800 रनों का फासला है और यह बहुत मुश्किल लगता है कि भविष्य में कोई खिलाड़ी सचिन द्वारा स्थापित इन रिकॉर्डों के आसपास भी पहुंच पाएगा।

सचिन और जयसूर्या के बाद तीसरे नम्बर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक हैं। जिनके 378 मैचों से 11739 रन हैं, लेकिन वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

सौरव गांगुली 311 मैचों में 11363 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। लेकिन उन्हें भारत की वनडे टीम से दरकिनार किया जा चुका है और वे त्रिकोणीय सीरीज के लिए वनडे टीम से बाहर हैं।

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 289 मैचों में 10835 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं। लेकिन उनके तथा सचिन के बीच 5172 रनों का लम्बा फासला है।

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 333 मैचों में 10585 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं। लेकिन वे भी गांगुली की तरह वनडे टीम से बाहर हैं।

वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल सातवें स्थान पर वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। जिन्होंने 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं। लेकिन वे भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

इस आधार पर देखा जाए तो सचिन के 16 हजार रनों से ऊपर के रिकॉर्ड को अगले कई सालों में कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि वे अभी भी इसमें और इजाफा करते जाएंगे।

सचिन ने अब तक अपने 16007 रनों में से सर्वाधिक रन विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं।

मास्टर-ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 मैचों में 2471 रन और श्रीलंका के खिलाफ 66 मैचों में 2471 बनाए हैं।

उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 66 मैचों में 2381, द. अफ्रीका के खिलाफ 52 मैचों में 1655 रन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 38 मैचों में 1571 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 मैचों में 1460 रन, जिम्बाब्वे के खिलाफ 34 मैचों में 1377 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 34 मैचों में 1274 रन बनाए हैं।

मास्टर-ब्लास्टर ने केन्या के खिलाफ 10 मैचों में 647 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 10 मैचों में 354 रन, नामीबिया के खिलाफ एक मैच में 152 रन, संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दो मैचों में 81 रन, हॉलैंड के खिलाफ एक मैच में 52 रन, बरमूडा के खिलाफ एक मैच में 57 रन और आयरलैंड के खिलाफ एक मैच में चार रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने रचे तीन नए कीर्तिमान

सचिन तेंदुलकर ने रचे तीन नए कीर्तिमान
11 फरवरी 2008

मेलबर्न।
कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज के चौथे मैच में भारत की पांच विकेट की जीत में अपनी 44 रनों की पारी के दौरान तीन नए कीर्तिमान बना दिए।

मास्टर-ब्लास्टर का यह 410वां वनडे मैच था और वे 400 वनडे पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिनकी 405 मैचों में 393 पारियां हैं।

सचिन हैं युवा खिलाड़ियों के कोच

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 2500 रन भी पूरे कर लिए। वे दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ 2500 रन बनाए हैं।

उनके अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 मैचों से 2515 रन हो गए हैं। सचिन ने इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 66 मैचों में 2471 रन भी बनाए हैं। वे इस सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ भी अब 2500 रन पूरे कर सकते हैं।

वॉर्न ने कहा सचिन से पंगा मत लो

सचिन ने पाक के खिलाफ भी 66 मैचों में 2381 रन बनाए हैं।

सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

सचिन की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा!

सचिन की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा

सचिन की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा!

07 फरवरी 2008

मुम्बई।
यह तो अब तय हो चुका है कि क्रिकेट की सबसे चर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों के मालिक की सूची में किन-किन लोगों का नाम शामिल हैं। लेकिन अब यह जानने समय है कि कौन सबसे बड़ी बोली लगाकर क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देने में कामयाब होता है?

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आईपीएल की टीमों के लिए बोली लगाई गई थी। बोली लगाने वालों में उद्योग जगत के बड़े खिलाड़ियों के अलावा किंग खान यानि शाहरुख खान के अलावा अभिनेत्री प्रिति जिंटा का नाम भी शामिल है।

17 अप्रैल में शुरु होने वाला आईपीएल का ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट करीब डेढ़ महीने तक खेला जाएगा। सीएनएन-आईबीएन को मिली जानकारी के मुताबिक इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भारी भरकम बोली लगाने की तैयारी की जा रही है।

पढ़ें: आईपीएल के लिए खतरे की घंटी बजी


भारतीय क्रिकेट जगत की तिकड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के लिए करीब 1 करोड़ 60 लाख रूपये की बोली लगाई जाएगी। युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की भी कीमत भी लगभग इतनी ही होगी।

अनिल कुम्बले भले ही ट्वेंटी-20 और वनडे मैचों से संन्यास ले चुके हों। लेकिन कुम्बले भी आईपीएल के इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उनकी बोली करीब एक करोड़ रूपये के आसपास लगाए जाने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज और स्पिनर हरभजन सिंह की भी कीमत करीब एक करोड़ रूपये होगी।

चौंकाने वाली बात है कि ट्वेंटी-20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्यों की तुलना में 37 वर्षीय कुम्बले की कीमत कहीं अधिक है। रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के लिए तकरीबन 80 लाख रूपये की बोली लगाई जाएगी।

हालांकि एक ओर जहां सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलेंगे, वहीं दूसरी तरफ यह तस्वीर अभी साफ नहीं हो पायी है कि दूसरे स्टार खिलाड़ी किस टीम की ओर से खेलेंगे।

पढ़ें: आईपीएल-आईसीएल से आई नई मुसीबत

सूत्रों के मुताबिक वनडे टीम की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर शाहरुख खान की कोलकाता टीम के अलावा मुकेश अंबानी की मुम्बई टीम की नजर है। वहीं विजय माल्या की बेंगलुरु टीम और डेक्कन क्रोनिक्ल की हैदराबाद टीम की नजर रॉबिन उथप्पा पर है।

प्रीति जिंटा आक्रामक गेंदबाज श्रीसंत को अपनी मोहाली टीम में शामिल करना चाहती हैं। लेकिन इस सारी खबरों पर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि इस संबंध में पुख्ता तौर पर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

युनाइटेड स्पिरिट के महाप्रबंधक विजय रेखी ने बताया है कि, “हमने फिलहाल फौरी तौर पर खिलाड़ियों की सूची बनाई है। अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।”

बहरहाल आईपीएल की सभी टीमों के पास खिलाड़ी की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 13 करोड़ पांच लाख रूपये की राशि निर्धारित की गई। माना जा रहा है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।