Thursday, February 21, 2008

सचिन तेंदुलकर ने रचे तीन नए कीर्तिमान

सचिन तेंदुलकर ने रचे तीन नए कीर्तिमान
11 फरवरी 2008

मेलबर्न।
कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज के चौथे मैच में भारत की पांच विकेट की जीत में अपनी 44 रनों की पारी के दौरान तीन नए कीर्तिमान बना दिए।

मास्टर-ब्लास्टर का यह 410वां वनडे मैच था और वे 400 वनडे पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिनकी 405 मैचों में 393 पारियां हैं।

सचिन हैं युवा खिलाड़ियों के कोच

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 2500 रन भी पूरे कर लिए। वे दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ 2500 रन बनाए हैं।

उनके अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 मैचों से 2515 रन हो गए हैं। सचिन ने इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 66 मैचों में 2471 रन भी बनाए हैं। वे इस सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ भी अब 2500 रन पूरे कर सकते हैं।

वॉर्न ने कहा सचिन से पंगा मत लो

सचिन ने पाक के खिलाफ भी 66 मैचों में 2381 रन बनाए हैं।

सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

सचिन की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा!

No comments: