सचिन ने कॉमनवेल्थ सिरीज़ में दो यादगार पारियाँ खेली
गुरुवार को इस टीम का नाम ‘मुंबई इंडियन्स’ रखा गया है.
इसका लोगो ‘सुदर्शन चक्र’ बनाया गया और इसके बाहर की और तिरंगे की धारियां हैं. टीम के खिलाड़ियों की पोशाक भारतीय टीम की ही तरह हल्के नीले रंग की होगी.
मुंबई टीम, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सबसे ज़्यादा 447 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ख़रीदी था.
इसमें सचिन तेदुल्कर के नेतृत्व में हरभजन सिंह, सनथ जयसूर्या, दिलहारा फर्नाडो, लैसिथ मलिंगा, शॉन पोलक, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी खेलेंगे.
सचिन तेंदुलकर ने टीम के बारे में कहा कि इसमें युवा जोश और अनुभव का अच्छा संतुलन है.
दक्षिण अफ़्रीका में हुए पहले ट्वंटी-20 विश्वकप में नहीं खेलने के बारे में पूछने पर सचिन ने कहा कि विश्वकप से ऐन पहले टीम ने इंग्लैंड लंबा दौर किया था और सौ फ़ीसदी फ़िट नहीं होने की वजह से उन्होंने इस विश्वकप में नहीं खेलने का फ़ैसला किया था
आईपीएल के मुक़ाबले 18 अप्रैल से एक जून तक होंगे.
बीसीसीआई की इस लीग में 44 दिन के अंदर 59 मैच खेले जाएँगे और जीतने वाली टीम को 30 लाख अमरीकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
No comments:
Post a Comment